कटघोरा को जिला बनाने की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया यह बड़ा बयान…

कोरबा , 14 जनवरी 2023 : भेट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे सीएम भूपेश बघेल कोरबा के पालीताना क्षेत्र पहुंचे। भेट मुलाकात कार्यक्रम खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से भी चर्चा की जिसमे कटघोरा को जिला बनाने की मांग पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कटघोरा को जिला अभी नहीं बनाया जा सकता।
साथी ही ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के मुद्दे पर कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण को लेकर सचिव स्तर अधिकारियो की कमेटी बनाई गई है जो कि आने वाले स्थल का नीरक्षण कर निर्णय लेगी।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरबा के पालीताना क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शुक्रवार को पहुंचे थे जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली साथ ही साथ मीडिया कर्मियों से भी चर्चा की।