छत्तीसगढ़ को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर का तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र, नवा रायपुर में बनेगी अत्याधुनिक आर्चरी एकेडमी

छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचलों में तीरंदाजी न सिर्फ एक खेल है, बल्कि परंपरा और संस्कृति का अहम हिस्सा भी है। वर्षों से इन इलाकों के खिलाड़ी प्रदेश और देश के लिए कई मेडल जीतते आए हैं। अब इन खिलाड़ियों को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर का मंच

नवा रायपुर अटल नगर में स्थापित की जाएगी भारत की अत्याधुनिक तीरंदाजी अकादमी, जो आने वाले समय में देश के टॉप आर्चर्स को तैयार करेगी।

सेक्टर-33 में तय हुई ज़मीन, 90 साल की लीज पर मिलेगी

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्री ओपी चौधरी के निर्देशानुसार नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-33, ग्राम उपरवारा में करीब 10.03 एकड़ जमीन (40,614 वर्ग मीटर) तीरंदाजी एकेडमी के लिए चिन्हित की है।

यह जमीन 90 वर्षों की लीज पर दी जाएगी।

NTPC बनाएगा अकादमी, CSR योजना के तहत निर्माण

एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC) अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) योजना के तहत इस आधुनिक एकेडमी का निर्माण करेगा। सुविधाओं में शामिल होंगे:

  • आउटडोर और इनडोर (एसी) तीरंदाजी रेंज

  • हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग सेंटर

  • आवासीय हॉस्टल

  • अत्याधुनिक कोचिंग और फिटनेस फैसिलिटीज़

CM बोले – नवा रायपुर बनेगा खेलों का नया केंद्र

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि “यह अकादमी छत्तीसगढ़ को खेल जगत में नई पहचान दिलाएगी। यहाँ से प्रशिक्षित खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।”