शपथ ग्रहण को लेकर एक्शन में छत्तीसगढ़ पुलिस, जगह-जगह चल रही छापेमारी…

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया गया है. इसके बाद अब 13 दिसंबर को राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी भी जोरों पर है. बता दे नए मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर रायपुर पुलिस अलर्ट पर है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर सोमवार को सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों के साथ यातायात व पुलिस बल ने मिलकर शहर के होटल, लाज, ढाबों की जांच की।
इस दौरान वहां रूकने वाले लोगों की तस्दीक भी की गई। शहर में कड़ी सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्थित लाज, होटल, ढ़ाबा की देर रात तक चेकिंग करने के साथ ही बस स्टैंड, जिले की सीमा पर बाहरी राज्यों से जिले के अंदर प्रवेश करने वाले दो पहिया ,चार पहिया वाहनों की डिक्की भी पुलिस ने खंगाला।
शराब पीने वालों की भी जारी है धर पकड़
इस दौरान संदिग्धों की जांच भी की जा रहीं है। एएसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि विजिबल पुलिसिंग के तहत अलग-अलग टीम सभी थाना क्षेत्रो में पेट्रोलिंग कर भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक और सूनसान स्थान में जमावड़ा लगाकर नशा करने वालों, असमाजिक तत्वों, संदिग्धों के वाहनों की जांच कर रही है।
हालांकि अभी तक किसी तरह का हथियार, मादक पदार्थ नहीं मिले हैं। आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने के लिए स्थान उपलब्ध कराने के साथ सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक-चौराहों की जांच के साथ कार में बैठकर शराब पीने वालों की भी धरपकड़ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed