“छत्तीसगढ़ में अब इंदौर जैसा स्वच्छता मॉडल – महापौरों और कमिश्नरों ने साझा किए अनुभव, तैयार हो रही नई रणनीति”

रायपुर। छत्तीसगढ़ को स्वच्छता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए अब इंदौर मॉडल को अपनाने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को नवा रायपुर स्थित सर्किट हाउस में एक उच्चस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन व विकास मंत्री श्री अरुण साव ने की।

इस कार्यशाला में प्रदेश के सभी नगर निगमों के महापौरों और नगर निगम आयुक्तों ने हिस्सा लिया। हाल ही में 20 से 24 जून तक इंदौर का अध्ययन भ्रमण कर लौटे प्रतिनिधियों ने वहां के सफाई मॉडल, नवाचारों और सुविधाओं का विस्तृत अनुभव साझा किया।

कार्यशाला में यह भी चर्चा हुई कि इंदौर की तरह छत्तीसगढ़ के शहरों को कैसे साफ, सुंदर और स्मार्ट बनाया जा सकता है। विभिन्न नवाचारों को स्थानीय जरूरतों के अनुसार अपनाने की रणनीति पर मंथन हुआ।

उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इंदौर में देखे गए सफल मॉडलों को धरातल पर उतारने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाएं, जिससे छत्तीसगढ़ स्वच्छता के क्षेत्र में देशभर में मिसाल बन सके।