छत्तीसगढ़ : भैंस और उसके दो बछड़ों पर एसिड अटैक , आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज

धमतरी, 22 अगस्त 2022 : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एसिड अटैक की एक खबर सामने आई है. जिसे सुनकर आप दंग रह जायेंगे. यहाँ किसी इंसान पर नहीं बल्कि भैंस और उसके दो बछड़ों पर एसिड अटैक किया गया है। आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम कोंडापार निवासी परसराम मारकंडे गाय- भैंस पाल रखा है। तबेला का दरवाजा बंद न होने के कारण एक भैंस और उसके दो बछड़े तबेले से निकलकर कुंदन साहू के खेत में चले गए। शाम को कुंदन साहू अपनी मोटरसाइकिल से जानवरों को दौड़ाते हुए परसराम के घर के सामने लाया और अपने पास रखे एसिड को एक भैंस एवं दो बछड़ों पर डाल दिया। एसिड से तीनों मवेशियों की चमड़ी उखड़ गई हैं।जानवर ठीक से चल फिर नही पा रहे है।
इस क्रूरतापूर्वक कार्य के बाद उसने धमकी दी कि अगर दोबारा जानवर मेरे खेत में गए तो टंगिया से काट दूंगा। रिपोर्ट पर पुलिस ने जानवरों को निरूपयोगी बनाने के आरोप में धारा 329 के तहत आरोपित कुंदन साहू के विरूद्ध अपराध दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed