जगदलपुर/ जिले में गहना चमकाने के नाम पर महिला को झांसा देकर दो लाख का जेवरात लेकर भागने वाले दो आरोपियों में से एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने कलकत्ता से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सुभाष वार्ड इलाके में दो युवकों ने खुद को जेवर साफ करने वाला बताते हुए वार्ड की एक महिला को जेवर चमकाने का झांसा दिया। झांसे में आकर महिला ने ठगों को सोने का एक चेन और दो कंगन साफ करने के लिए दे दिया।
इस बीच युवकों ने जेबरों को गर्म पानी मे ख़ौलाने की बात कहते हुए गहने पार कर फरार हो गए, जिनमें से एक युवक को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को कलकत्ता से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि सुभाष वार्ड निवासी के रिपोर्ट पर दो अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर आरोपियों को खोजबीन शुरू की गई। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आरोपियों की पहचान की गई इसके बाद एक आरोपी अनिल गुप्ता को कलकत्ता से गिरफ्तार किया गया, साथ ही उनके साथी की तलाश जारी है। इसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।