एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ में बवाल: डायरेक्टर ने उप कुलपति को पीटा, लहूलुहान वीडियो वायरल

रायपुर: आए दिन विवादों में घिरी रहने वाली एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार मामला और भी गंभीर है — सोशल मीडिया पर यूनिवर्सिटी के उप कुलपति डॉ. सौरभ चतुर्वेदी का लहूलुहान वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें उनकी नाक से खून बहता हुआ नजर आ रहा है।
डायरेक्टर पर मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप
जानकारी के अनुसार, यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर शांतनु चौधरी, जो कि रिटायर्ड आर्मी कर्नल हैं, पर आरोप है कि उन्होंने 14 मई की सुबह करीब 9:20 बजे उप कुलपति के कैबिन में घुसकर उनसे पहले गाली-गलौज की और फिर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट का कारण बताया जा रहा है कि उप कुलपति ने यूनिवर्सिटी कैंपस में चल रही अनियमितताओं की शिकायत वाइस चांसलर से की थी, जिससे डायरेक्टर नाराज थे।
“तूने मुन्ना को क्या कहा?” — सवाल से शुरू हुआ विवाद
प्रो वाइस चांसलर के अनुसार, डायरेक्टर ने उप कुलपति से सवाल किया, “तूने मुन्ना को क्या कहा?” और इसी के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। आरोप है कि शांतनु चौधरी ने उप कुलपति को जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस में शिकायत नहीं, लेकिन वीडियो से मचा बवाल
फिलहाल इस पूरे मामले में कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने शिक्षा जगत और यूनिवर्सिटी प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
एमिटी यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से इस विवाद पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं, छात्रों और अभिभावकों के बीच सुरक्षा और अनुशासन को लेकर चिंता बढ़ गई है।