छत्तीसगढ़ में मौसम में उलटफेर का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, आज (गुरुवार) से लेकर 22 फरवरी तक बस्तर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद अगले तीन दिनों में प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है।
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया। बुधवार को बालोद जिला 35.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा, जबकि अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा। रायपुर में बुधवार को दिन का तापमान 34.6 डिग्री और रात का तापमान 20.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से क्रमशः 3.4 और 4.2 डिग्री ज्यादा थे।
आज मौसम साफ रहेगा, और रायपुर में दिन का तापमान 35 डिग्री और रात का तापमान 20 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।