नया जिला मनेंद्रगढ़ के नाम में बदलाव, अब इस नाम से जाना जाएगा जिला

कोरिया/ 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य में 4 नए जिले की घोषणा की, जिसमें कोरिया जिले से विभाजित होकर मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की घोषणा की गई। जिसको लेकर मनेंद्रगढ़ के अनेक क्षेत्रों में नाम को लेकर आम जनमानस में असंतुष्ट की भावना थी। जिसे लेकर चिरमिरी हल्दीबाड़ी में भूख हड़ताल पर लोग बैठे थे। जन भावनाओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मनेंद्रगढ़ के नाम में फेर बदल करते हुए मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर कर दिया।

जिसके बाद चिरमिरी शहर में लोगों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए होली कि भांति रंग गुलाल उड़ाए साथ ही पटाखे फोड़ते हुए विधायक डॉ विनय जायसवाल और प्रदेश के मुखिया का आभार व्यक्त किया।

गौरतलब हो कि नया जिला मनेंद्रगढ़ नाम के साथ मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर नाम जोड़ने के बाद अब जिला मुख्यालय के लिए चिरमिरी मनेंद्रगढ़ और भरतपुर किसके हिस्से में जिला मुख्यालय आता है यह तो समय ही बताएगा, लेकिन एक बात तय है कि जिला मुख्यालय के लिए जहां चिरमिरी के हृदय स्थल हल्दीबाड़ी में धरने पर बैठे हैं की नए जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का जिला मुख्यालय चिरमिरी क्षेत्र के अंतर्गत बनना चाहिए। अब देखने वाली बात होगी कि जिला मुख्यालय कहां बनता है?

You may have missed