CGPSC के दफ़्तर में आग लगी , मीडियाकर्मियों से कर्मचारियों ने की मारपीट…

रायपुर : छत्तीसगढ़ के लोक आयोग (CGPSC) के दफ्तर में अचानक में आग लग गई है। आग लगने के बाद दफ्तर को खाली करा लिया गया। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए। लोक आयोग का दफ्तर नगर निगम के पास स्थित है। यह मामला कोतवाली थाना इलाके का है।
बताया जा रहा है कि आगजनी की खबर पाते ही मीडियाकर्मी कवरेज के लिए मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां के कर्मचारियों ने मीडियाकर्मियों से गाली-गलौज और मारपीट की है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने मामले को दबाने के लिए मीडियाकर्मियों को कवरेज से रोका। जिसके मीडियाकर्मी मौके पर ही प्रदर्शन कर रहे हैं।