रायपुर , 8 अगस्त 2023 CG Vidhansabha Election 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों की तैयारी तेज हो गई है. कांग्रेस ने अपने युवा ब्रिगेड को भी चुनावी मैदान में उतारने के लिए बड़ी प्लानिंग कर रही है. जो ग्राउंड और सोशल मीडिया की लड़ाई लड़ेगी. वहीं दूसरी तरफ इसके जवाब में बीजेपी ने भी ग्राउंड की लड़ाई लड़ने के लिए अपनी 250 लोगों की टीम बनाई है. यानी दोनों पार्टी आमने सामने की फाइट के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 13 अगस्त को छत्तीसगढ़ आएंगे।
इस दौरान वे जांजगीर–चांपा में ’भरोसे के सम्मेलन’ में शामिल होंगे। आपको बता दें कि छत्तीसढ़ आने के लिए PCC चीफ दीपक बैज ने मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रित किया था। जिसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनकी आमंत्रण स्वीकार कर लिया।