रायपुर 11 मई 2022 : छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रही है महासमुंद जिले के बसना पुलिस ने गांजा तस्करी के एक मामले में 45 किलो गांजा के साथ एक गांजा तस्कर को 9 लाख के गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। गांजा तस्कर कार से गांजा को उड़ीसा से मध्यप्रदेश के जबलपुर ले जा रहा था। आरोपी के खिलाफ बसना पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 ख के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है ।
उड़ीसा पदमपुर क्षेत्र की ओर से आ रहे एक कार वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें जबलपुर मध्य प्रदेश निवासी एक आरोपी बलवंत सिंह बैठा मिला जिस से पूछताछ करने पर और उड़ीसा जाने का कारण पूछने पर गोलमोल जवाब देने लगा संदेह के आधार पर जब कार की तलाशी ली गई तो कार की डिक्की में अलग-अलग पैकेट में रखे 40 किलो बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही की गई है