CG NEWS : सास को अपनी बहू को काम बताना पड़ा भारी, बहू ने सास की जमकर कर दी पिटाई…

रायपुर 13 मई 2022 : सास और बहू के बीच झगड़े की खबर सुनने को मिलती रहती है, ऐसा ही घटना छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से आ रही की है जहाँ एक सास को अपनी बहू को काम बताना भारी पड़ गया। बहू ने अपनी सास की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस में शिकायत दर्ज‎ कराते सास रसमोतीन दुग्गा ने बताया‎, अपनी‎ बहू सामो को बोला की घर की सफाई‎ करो, घर में कचड़ा जमा हो गया है बस‎ इतना सुनते ही बहू आवेश में आकर‎ उससे गाली गलौज करने लगी।

बहू ने‎ सास पे लगाये यह आरोप

उधर बहू ने‎ आरोप लगाया कि सास उसे बचलन व झाड़ू करने वाली बोलती है। साथ‎ ही बहू ने सास की हाथ मुक्के से‎ उसकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने पीड़ित सास की शिकायत पर धारा 294 और 323 का मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed