रायपुर 13 मई 2022 : सास और बहू के बीच झगड़े की खबर सुनने को मिलती रहती है, ऐसा ही घटना छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से आ रही की है जहाँ एक सास को अपनी बहू को काम बताना भारी पड़ गया। बहू ने अपनी सास की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस में शिकायत दर्ज कराते सास रसमोतीन दुग्गा ने बताया, अपनी बहू सामो को बोला की घर की सफाई करो, घर में कचड़ा जमा हो गया है बस इतना सुनते ही बहू आवेश में आकर उससे गाली गलौज करने लगी।
बहू ने सास पे लगाये यह आरोप
उधर बहू ने आरोप लगाया कि सास उसे बचलन व झाड़ू करने वाली बोलती है। साथ ही बहू ने सास की हाथ मुक्के से उसकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने पीड़ित सास की शिकायत पर धारा 294 और 323 का मामला दर्ज कर लिया है।