रायपुर। सीआर प्रसन्ना सचिव गृह एवं जेल विभाग होंगे। 2006 बैच के प्रसन्ना अभी सचिव सहकारिता विभाग हैं। साथ ही उन्हे ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान का भी चर्चा है। वो मौजूदा कर्तव्यों के साथ सचिव गृह एवं जेल विभाग का एडिश्नल चार्ज भी देखेंगे।