CG NEWS : टीसी लेने के बाद दो छात्रों ने प्राचार्य की जमकर कर दी पिटाई, जानिये क्या है पूरा मामला…

जांजगीर , 10 जुलाई 2022 : दो छात्रों के द्वारा प्राचार्य की पिटाई का मामला सामने आया है जहाँ सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को उस समय बवाल मच गया जब टीसी लेने के बाद दो छात्रों ने प्राचार्य की पिटाई कर दी। यह पूरी घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र को लोहर्सि गांव स्थित सरस्वती शिशु मंदिर की है। प्राचार्य ईश्वरी प्रसाद कश्यप ने ग्यारहवीं के छात्र को कुछ माह पहले स्कूल का नल तोड़ दिया था। जिसके चलते प्राचार्य ने उनकी पिटाई कर दी थी।

छात्रों ने प्राचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। सत्र समाप्त होने के बाद छात्र ने स्कूल से टीसी निकलवाई। फिर स्कूल में प्राचार्य कक्ष में घुस कर प्राचार्य की बेल्ट से पिटाई कर दी। अन्य शिक्षको व छात्रों ने बीच बचाव कर प्राचार्य को छुड़ाया। जिसके बाद प्राचार्य ने इसकी शिकायत शिवरीनारायण थाने में की है।

You may have missed