CG Job Alert : 206 पदों पर भर्ती के लिए कल होगी प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, जानें पूरी डेटिल्स

दुर्ग , 28 दिसंबर 2022 : CG Job Alert : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में 29 दिसंबर 2022 को प्रातः 10ः30 प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा।
डब्लूआरएम रोलिंग मिल के लिए 2, फिटर क्वाइल हेंडलिंग डब्लूआरएम रोलिंग मिल के लिए 4, लेडल क्रेन ऑपरेटर एसएमएस डिपार्टमेंट के लिए 4, लेडल फॉरमेन एसएमएस डिपॉर्टमेंट के लिए 2, शिफ्ट इंचार्ज प्रोडक्शन एमएमएस के लिए 2, मेल्टर एसएमएस के लिए 4, शिफ्ट इंचार्ज ऑपरेशन पॉवर प्लांट के लिए 2, डीसीएस इंजीनियर बॉयलर, टरबाइन एएफबीसी एवं डब्लूएचआरबी के लिए 4, इंजीनियर एवं सीनियर इंजीनियर इले. पावर प्लांट के लिए 2, इंजीनियर एवं सीनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल रोलिंग मिल के लिए 3, इंजीनियर एवं सीनियर इंजीनियर इले. एसएमएस डिपार्टमेंट के लिए 2, इलेक्ट्रिशियन एवं सीनियर इलेक्ट्रिशियन एसएमएस डिपार्टमेंट के लिए 5, सेफ्टी ऑफिसर के लिए 2, बीएससी टेक्नोलॉजी के लिए 4, फिटर एवं सीनियर फिटर पॉवर प्लांट के लिए 3, शिफ्ट इंचार्ज मैकेनिकल एसआईडी के लिए 2, केमिस्ट
CG Job Alert : ज़रूरी दस्तावेज
इच्छुक आवेदक अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड उक्त समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं 2 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग मालवीय नगर चौक में उपस्थित हो सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *