CG CRIME NEWS : बेरहम युवक ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर की हत्या, जानिये क्या है वजह…

रायपुर 13 मई 2022 : दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है जहाँ युवक ने अपनी पत्नी की बड़ी बेहरमी के साथ डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि रात में बच्चे को कमरे से बाहर बरामदा में सुलाने की वजह से दोनों के बीच विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ कि युवक ने घर पर रखे डंडे से पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद जवान मौके पर पहुंचे हैं। आरोपी को पकड़ लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, कुहचेपाल गांव का रहने वाला युवक रमेश कड़ती जब रात में घर पहुंचा तो देखा की बच्चा कमरे से बाहर बरामदा में अकेले सोया हुआ है। वहीं पत्नी शांति बाई (27) कमरे में सोई थी। इसी बात पर युवक भड़क गया। पत्नी को नींद से उठाया, दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक विवाद हुआ।

शोरगुल की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हुए। सुबह इस मामले की जानकारी भांसी थाना के जवानों को दी गई। भांसी थाना प्रभारी समेत स्टाफ मौके पर पहुची और पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफतार कर लिया। आरोपी समेत गांव वालों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

You may have missed