कोरबा 3 मई 2022 : छत्तीगढ़ के कोरबा जिले से हत्या की दर्दनाक घटना सामने आ रही है जहाँ रिश्तों के दामन पर एक बार फिर खून के दाग से लाल हो गये हैं। चाचा-चाची ने अपने भतीजे की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा हैं कि आरोपी चाचा अवैध तरीके से शराब बनाकर बेचने का काम करता हैं। जहां शराब पीने और पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
पूरी जानकारी कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विजयपुर का हैं। बताया जा रहा हैं कि गांव में तिहोरा बाई साय का परिवार निवास करता हैं। सोमवार की सुबह तिहोरा बाई का बेटा कपिल साय अपने चाचा हीरा सिंग के घर शराब पीने पहुंचा हुआ था। यहां शराब पीने के दौरान पैसों की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर हीरासिंग ने घर में रखे कुल्हाड़ी से अपने भतीजे के गले पर ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया गया। इस घटना के वक्त हीरासिंग और उसकी पत्नी बुधवारा बाई के अलावा बरातू साय नामक ग्रामीण घटनास्थल पर मौजूद थे।
उधर हत्या की जानकारी के बाद गांव में सनसनी फैल गयी। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या की वारदात में शामिल चाचा-चाची सहित एक अन्य ग्रामीण को हिरासत में लिया गया हैं।
अवैध शराब बिक्री और शराब के नशे में विवाद के बाद इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर कटघोरा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया हैं। जानकारों की माने तो क्षेत्र में अवैध शराब बनाने का कारोबार धड़ल्ले से जारी है, लेकिन कटघोरा पुलिस को ये सब नजर क्यों नही आता, ये सोचने का विषय है ? खैर देखने वाली बात होगी कि इस घटना के बाद क्या पुलिस समय रहते अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कस पाती हैं या फिर ये अवैध कारोबार ऐसे ही चलता रहता हैं, ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।