रायपुर 31 मई 2022 : पुलिस को आज सुबह अभनपुर में एक कार से युवती की लाश मिली। कार में युवती की लाश मिलनी से लोगों में सनसनी फैल गयी। अभनपुर में युवती की हत्या के आरोपी को घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने धर दबोचा है पुलिस ने घटना के बाद पड़ताल कर युवती के कथित प्रेमी एस कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, अभनपुर के थनौद चौक पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक कार में खून से सनी लाश मिली थी। स्थानीय लोगों ने लावारिश पड़ी कार और कार में युवती के शव की खबर पुलिस को दी, पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की, तो युवती की पहचान सुमन साहू के रूप में हुई है।
सुमन की हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेतकर की गयी है। पुलिस ने जब युवती के बारे में जानकारी जुटायी तो पता चला कि युवती सुमन साहू गरियाबंद जिले के पांडुका की रहने वाली है। पुलिस ने युवती के संपर्कों को तलाशा तो एस कुमार नाम के एक युवक की पहचान हुई। बताया जा रहा है कि युवक कथित तौर पर युवती का प्रेमी है, इस मामले की विस्तार पूर्वक जानकारी नहीं मिल पायी है।
आशंका है कि अवैध संबंध के शक में ये घटना हुई है। पुलिस ने कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इस मामले की सीएसपी द्वारा जांच चल रही हैं।