CG CRIME NEWS : 13 साल की बेटी के सामने ही अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या, जानिये क्या है पूरा मामल…
रायपुर, 01 जुलाई 2022 : कांकेर जिले के पंखाजूर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। जहाँ एक युवक ने 13 साल की बेटी के सामने ही अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। महिला पार्लर से देर से लौटती थी जिसकी वजह से आरोपी पति ने टंगिया से महिला पर वार हत्या कर दिया। इस घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकला।
जानकारी के अनुसार, चांदीपुर गांव जीवानंद टिकेदार (45) ने लतिका टिकेदार (35) के साथ दूसरी शादी की थी। लतिका भी यह दूसरी शादी थी। पहले पति से उसकी 13 साल की एक बेटी है, जो साथ ही में रहती है। बताया जा रहा है कि पत्नी के पार्लर जाने और काफी देर से आने को ले कर दोनों के बीच विवाद था। जीवानंद अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था।
दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि जीवानंद ने लतिका को जान से मार देने की बात कही। आरोप है कि जीवानंद टंगिया लेकर पहुंचा और लतिका की पीठ पर वार कर दिया। जिसके बाद लतिका लहूलुहान हो गई, लेकिन उसने अपनी बेटी को वहां से भाग जाने के लिए कहा। बेटी वहां से भागी तो जीवानंद ने लतिका के गले पर दो वार कर दिए, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटी ने इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी। आरोपी लोगो को थाने जाकर सरेंडर करने की बात कहकर वहां से भाग निकला। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
