रायपुर 10 मई 2022 : धमतरी जिले के युवक ने दुकान पर चाय पी रहे अधेड़ पर तलवार से हमला करने की खबर सामने आई है। युवक ने अधेड़ का कान काट दिया। चेहरे और सिर पर भी वार किया गया है । घटना के बाद युवक वह से भाग निकला। लोगों ने अधेड़ को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार है।
जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली क्षेत्र के बनिया पारा वार्ड निवासी संतोष यादव (55) सोमवार सुबह पान की दुकान के बाहर बैठे हुए थे। इसी दौरान एक युवक हाथ में तलवार लेकर दौड़ता हुआ और उसने संतोष पर एक के बाद एक तीन वार कर दिए। तलवार के हमले से घायल संतोष लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। अचानक हुए इस हमले को लेकर कोई कुछ समझ ही नहीं पाया और आरोपी युवक वहां से भाग निकला।
घायल संतोष का हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने रायपुर रेफर कर दिया है। आरोपी युवक हमला करने के बाद थाने पहुंचा और उसने तलवार से मारने की बात भी कही, लेकिन पुलिस ने मजाक समझ कर उसको भगा दिया। वहीं परिजनों ने मामले को रफा-दफा करने का आरोप पुलिस पर लगाया है। पुलिस ने मारपीट की धारा मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी बोले-
परिजनों का कहना है कि पुलिस ने FIR दर्ज करने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहा है। वहीं हमले से वार्ड के लोगों में काफी नाराजगी है। वह लोग SP दफ्तर पहुंचकर कार्रवाई की मांग भी करने वाले हैं। उसे मानसिक बीमार घोषित किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।