सरगुजा : सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में पति ने दूसरी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपनी पहली पत्नी और भाई की हत्या के आरोप में जेल जा चुका है। घटना के बाद वो छिपकर रह रहा था।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम पुटा के पनिकापारा में 19 अगस्त की शाम सुनीता मझवार की उसके पति आनंद मझवार (40) ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। दोनों पति-पत्नी गांव में शराब पी रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ, तो आनंद मझवार ने सुनीता मझवार के साथ मारपीट की थी। सुनीता मझवार और पति आनंद मझवार के बीच विवाद होते हुए सुनीता की मां शिवकुमारी मझवार ने देख लिया था। शाम हो जाने के कारण वह बेटी से मिलने नहीं जा सकी।
20 अगस्त को वह बेटी से मिलने के लिए पहुंची तो सुनीता मझवार का शव खाट पर पड़ा था। उसे आता देखकर आनंद मझवार फरार हो गया था। मामले में आनंद मझवार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया। पुलिस घटना के बाद फरार आरोपी आनंद मझवार की तलाश कर रही थी। इस बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छिपकर रह रहे आनंद मझवार को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने बताया कि विवाद के बाद उसने डंडे के साथ हाथ-मुक्के से सुनीता के साथ मारपीट की थी, जिससे उसकी मौत हो गई। दरिमा थाना प्रभारी मनोज प्रजापति ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा पुलिस ने 103(1) बी.एन.एस. के तहत कार्रवाई करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि, आनंद मझवार ने पहली पत्नी की हत्या कर दी थी, जिसके बाद वह जेल चला गया था। वहां से छूटने के बाद उसने अपने भाई की हत्या कर दी और जेल में निरूद्ध रहा। सजा काटने के बाद उसने सुनीता मझवार को पत्नी बनाकर रखा था। तीसरी बार वह फिर हत्या के आरोप में जेल भेजा गया है।