CG ACCIDENT NEWS : ट्रैक्टर के पलटने से हुई दो लोगों की दबकर मौत…

रायपुर, 06 जुलाई 2022 : कोरबा जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है।  जहाँ ट्रैक्टर के पलटने से दो लोगों की दबकर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। घटना पसान थाना अंतर्गत कदममुड़ा रोड आलोक प्रजापति के खेत में घटित हुआ।

बताया जा रहा है कि ग्राम सिर्री निवासी अभिराम सिंह कोर्राम पिता इंद्रसेन सिंह कोर्राम 40 वर्ष कदममुड़ा रोड स्थित आलोक प्रजापति के खेत में ट्रैक्टर से धान बुआई करने गया था। वापस लौटते वक्त आलोक प्रजापति के खेत में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर सिखाने की वजह से मौत होने की बात कही जा रही है। घटना में ट्रैक्टर में सवार अभिराम सिंह कोर्राम व बैकुंठ सिंह मरावी की दबने से मौत हो गई।