लासपुर 21 मई 2022 : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले तखतपुर थाना क्षेत्र से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है पूरी घटना तखतपुर थाना क्षेत्र के मोछ मोड़ के पास का है जहाँ बिलासपुर-तखतपुर मार्ग पर एक हाइवा ने मालवाहक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में हाइवा की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, देर रात तखतपुर-बिलासपुर मार्ग में हुए हादसे में ऑटो में सवार चार लोगों की मौत हो, आरोपी हाइवा चालक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मालवाहक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद ऑटो में सवार लोग हाइवा की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से घायल चार लोगों की मौत हो गई। आरोपी हाइवा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।