रायपुर, 03 जून 2022 : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जहाँ आंगनबाड़ी में पढ़ने जा रहा 4 साल के मासूम सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसा इतना भयानक था की देखने वालों की रूह कांप गयी। परिजनों को इस घटना की जानकारी के बाद रो रोकर बुरा हाल हो गया है। यह पूरी घटना र्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आमदी में पॉवर हाउस के पास का है। जहां रेत से भरे हाईवा ने आंगनबाड़ी पढ़ने जा रहे 4 वर्षीय मासूम को कुचल दिया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर ही चक्का जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अर्जुनी पुलिस पहुंची।
छात्र की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम शुरू कर दिया। कुछ देर तक मामला तनावपूर्ण रहा, पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।