कोलकाता आरजी कर हॉस्पिटल मर्डर मामले में और ममता सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सौंपी केस प्रोग्रेस की स्टेटस रिपोर्ट सौंप दी है सरकार ने आरजी कर हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज के नई प्रिंसिपल, मेडिकल अधीक्षक-कम-वाइस-प्रिंसिपल, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और चेस्ट मेडिसिन विभाग के प्रमुख को हटा दिया है।
कोलकाता में 31 साल की ट्रेनी की रेप के बाद हत्या पर देशभर में गुस्सा अभी नहीं थमा है कि बदलापुर, महाराष्ट्र के थाणे का एक शहर, के नामी प्राइमरी स्कूल की दो मासूमों के साथ यौन शोषण ने देश को हिला कर रख दिया है। इधर, कोलकाता में डॉक्टर से रेप और हत्या मामले का जिम्मा सीबीआई को सौंपा गया है। जांच एजेंसी उन सभी पहलूओं को खोज रही है, जिसके तार ट्रेनी डॉक्टर से दरिंदगी से जुड़े है। वहीं, मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ की पीठ ने सीबीआई को आज यानी की गुरुवार को केस का प्रोग्रेस रिपोर्ट सबमिट करने का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट में आज जल्द ही सुनवाई शुरू होने वाली है, सीबीआई सील बंद लिफाफे में केस की प्रोग्रेस रिपोर्ट सौंप सकती है वहीं, बदलापुर में दो मासूम बच्चियों से दरिंदगी पर आज मुंबई हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।