कप्तान रोहित शर्मा ने तोडा बड़ा रिकॉर्ड , इस लिस्ट में बनाई जगह…

राजकोट : राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से एक शानदार शतकीय पारी देखने को मिली है। उन्होंने इस पारी में 100 रन का आंकड़ा छूने में 157 गेंदों का सामना किया। इसके साथ उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के जड़े। इस शतक से साथ रोहित ने भारतीय क्रिकेट के इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
रोहित ने तोड़ा भारतीय क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का ये 11वां शतक हैं। उन्होंने ये शतक 36 साल 291 दिन की उम्र में जड़ा है। इसी के साथ वह भारत के लिए शतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस रिकॉर्ड में विजय हजारे को पछाड़ा है। विजय हजारे ने 36 साल 278 दिन की उम्र में बतौर कप्तान भारत के लिए शतक लगाया था।
शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान
36 साल 291 दिन – रोहित शर्मा बनाम इंग्लैंड
36 साल 278 दिन – विजय हजारे बनाम इंग्लैंड
36 साल 262 दिन – रोहित शर्मा बनाम अफगानिस्तान
36 साल 236 दिन – विजय हजारे बनाम इंग्लैंड
36 साल 164 दिन – रोहित शर्मा बनाम अफगानिस्तान
36 साल 73 दिन – रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज
सनथ जयसूर्या को भी पछाड़ा
रोहित शर्मा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने बतौर ओपनर 42वां शतक जड़ा है। इसी के साथ वह बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में सनथ जयसूर्या से आगे निकल गए हैं। सनथ जयसूर्या ने बतौर ओपनर 41 शतक लगाए थे।
बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक
49 – डेविड वॉर्नर
45 – सचिन तेंदुलकर
42 – रोहित शर्मा
42 – क्रिस गेल
41 – सनथ जयसूर्या
40 – मैथ्यू हेडन