रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रह हैं, इस दौरान सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है, देर रात प्रशासन द्वारा अपराधियों पर कठोर करवाई भी की जा रही हैं, यही नहीं बल्कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए भी विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा हैं.
जानकरी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ओ.पी. शर्मा के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन, आजाद चौक, कोतवाली, उरला एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में भारत माता चौक, राम मंदिर के सामने, N. I. T. के सामने, शास्त्री चौक एवं लाखे नगर चौक में थाना प्रभारी गुढ़ियारी, तेलीबांधा, सरस्वती नगर, मौदहापारा एवं पुरानी बस्ती सहित पुलिस बलों व यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग पॉइंट लगाकर रात्रि 09:30 बजे से लगातार सघन चेकिंग की जा रही है।
अवैध रूप से शराब, नगदी रकम, सोना, चांदी सहित चुनाव से संबंधित अवैध/प्रतिबंधित सामग्रियों की परिवहन को रोकने हेतु समस्त प्रकार के वाहनों की सघन चेकिंग करने के साथ ही शराब पीकर मोटर साइकल चलाने वाले, स्पीड बाइकर्स, तीन सवारी बाइक, बदमाश बाइकर्स, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल की चेकिंग की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वयं चेकिंग प्वाइंटों का निरीक्षण कर जायजा लिया जा रहा है।