रायपुर। छत्तीसगढ़ में ही नहीं पूरी दुनिया में धूम्रपान व तम्बाकू में पाए जाने वाले खतरनाक तत्व कैंसर के सबसे बड़े कारण है। इस लत से यदि समाज दूर हो जाए, तो 30 फीसदी कैंसर के मरीज़ स्वयं कम हो जाएंगे। कीमो थैरिपी कैंसर का सबसे बेहतर उपचार है। कैंसर के मरीज बीमारी की जानकारी मिलने पर बिलकुल भी न घबराएं, क्योंकि अब हर स्टेज के कैंसर का उपचार संभव है।
मरीज को आत्मविश्वास मिलने से जल्दी स्वस्थ होते है और अब तो कई खिलाड़ी, अभिनेता, डॉक्टर आदि इस बीमारी की जंग जीतकर स्वस्थ्य जीवन जीते हुए अपने व्यवसाय को ऊंचाई दे रहे हैं। संजीवनी अस्पताल के कैंसर एक्सपर्ट डॉ. राकेश मिश्रा ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पॉडकास्ट “टॉक फॉर रायपुर“ में यह बातें कहीं। डॉ. राकेश एम.डी. रेडियोथेरेपी है, गोल्ड मेडलिस्ट है। उन्होंने टी.एम.एच. मुम्बई से बोनमेरो ट्रांसप्लांट की ट्रेनिंग उन्होंने ली है। कैंसर से जुड़े रिसर्च पेपर उनके पब्लिश हुए है। लंग्स कैंसर से जुड़ा उनका आर्टिकल “प्रिंसिपल एंड प्रेक्टिस ऑफ आंकोलॉजी“ पर भी प्रकाशित है।
डॉ. मिश्रा का मानना है कि कैंसर के मरीजों को हौसला देने की जरूरत होती है और एक अनुभवी डॉक्टर मरीज और परिवार को सबसे पहले काउंसलिंग कर यह काम बखूबी करते है। उन्होंने कहा कि कीमोथैरेपी से जुड़ी कई भ्रांतियां आज भी समाज में है, जिसकी वजह से कीमोथैरेपी की पूरी प्रक्रिया के दौरान कई मरीज अनावश्यक रूप से डरे होते हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि इस थैरेपी से मरीज अब तेजी से स्वस्थ होने लगा है। बाल झड़ने को लेकर भी मरीज चिंताग्रस्त होते हैं, जबकि अधिकांश कीमो में बाल नहीं झड़ते है एवं कुछ एक दवाओं के प्रभाव से बाल झड़ते भी है, वो भी जल्द ही उग आते है।
उनका यह भी मानना है कि कैंसर से जुड़ी वैक्सीन भी अब प्रचलन में आ चुकी है और कम उम्र में दो डोज़ से सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर आदि से सुरक्षा के उपाय किए जा सकते है। उन्होंने यह भी कहा है कि कैंसर जैसी बीमारियों का ईलाज घर के करीब अनुभवी डॉक्टर के देखरेख में होना चाहिए और ऐसी सभी बीमारियों के ईलाज का एक नियमित प्रोटोकॉल होने के कारण हर शहर में उपचार एक समान होने के कारण अनावश्यक रूप से मरीजों को महानगरों के बड़े अस्पतालों में ले जाने की आवश्यकता नहीं होती है।
30 मई को विश्व तम्बाकू दिवस के अवसर पर आम लोगों को तम्बाकू सेवन से रोकने और कैंसर संबंधी मिथकों को लेकर रायपुर स्मार्ट सिटी लि. ने अपने पॉडकास्ट में डॉ. राकेश मिश्रा का साक्षात्कार प्रसारित किया है। पूरा साक्षात्कार रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के सोशल मीडिया हैंडल्स, यू-ट्यूब व मोर रायपुर एप्प में देख सकते है। लगभग आधे घंटे के इस इंटरव्यू को रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के महाप्रबंधक आशीष मिश्रा ने होस्ट किया है।
रायपुर: नगर निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मठपुरैना में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन की प्रगति का निरीक्षण...
रायपुर: नगर निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मठपुरैना में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन की प्रगति का निरीक्षण...
दौसा (राजस्थान): जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के काफिले की एक कार शुक्रवार दोपहर 1:45 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा...