फिर लग सकता है LOCK DOWN ? कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए यहां के सीएम ने दिए यह निर्देश…

बेंगलुरु, 06 जून 2022 : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को संकेत दिया है कि उनकी सरकार आने वाले कुछ दिनों में कोरोना के नियंत्रण के लिये कुछ कदम उठाने पर निर्णय ले सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनावश्यक रूप से परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, सरकार ने पहले ही कुछ नियामक कदम उठाए हैं।

बोम्मई ने कहा, “कोविड मामलों में वृद्धि को देखते हुए हमारे प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सभी जिलों के अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे और कोविड प्रबंधन के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा कर मुझे रिपोर्ट सौंपेंगे।”

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अगले कुछ दिनों में रिपोर्ट के आधार पर सरकार कई निर्णय लेगी सकती है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “ कोरोना को लेकर किसी को अनावश्यक रूप से परेशान होने की जरूरत नहीं है, हमने रोकथाम के लिए अनेक उपाय किये हैं।” कर्नाटक में रविवार को 301 नए कोरोना संक्रमित की पहचान और एक व्यक्ति की मौत हुई है। राज्य में शनिवार को 222 नए मामले सामने आए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed