कांकेर 06 मई 2022 : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से दिल दहला वाली खबर सामने आ रही है। बस स्टैंड स्थित एक लॉज में पति पत्नी और बच्चे सहित चार लोगों की लाश मिली है। सभी मृतक रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के राईपुरा के रहने वाले थे। मृतकों का राईपुरा में डेली नीड्स का व्यापार था।
घटना कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि रायपुर के रहने वाले जितेंद्र देवांगन अपनी पत्नी सविता देवांगन और दो बच्ची के साथ बाइक में सवार होकर बुधवार की शाम कांकेर पहुंचा था। यहां पर बस स्टैंड स्थित एक लॉज का कमरा लेकर परिवार के साथ रुका हुआ था। शाम में जब लॉज का दरवाजा नहीं खोला गया तो लॉज के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने दरवाजे का लॉक तोड़कर जब अंदर देखा तो दो बच्चे बिस्तर में और पति पत्नी वहीं पर फंदे से झूल रहे थे।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।