बैतूल , 18 सितंबर 2023 : बैतूल से भोपाल की ओर जा रही यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। बस सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचलते हुए रेत से भरे डंपर से टकरा गई।
इससे 3 मवेशियों की मौत हो गई। वहीं डंपर और बस के चालकों समेत 15 यात्री घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में आठ को ज्यादा चोट लगी है।
जानकारी के अनुसार कि लक्ष्मीनारायण कंपनी की यात्री बस बैतूल से भोपाल के लिए सुबह 6 बजे रवाना हुई। सोनाघाटी के पास सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में चालक ने बस को गलत दिशा में मोड़ दिया जिससे सामने से आ रहे रेत के डंपर से टक्कर हो गई।