बस और ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल आज भी जारी, पूरे प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की किल्लत…
रायपुर। बस और ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल से देश भर में कामकाज प्रभावित हुआ है। इधर पेट्रोल-डीजल की भी किल्लत शुरू हो गयी है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, जगदलपुर सहित अन्य जिलों में स्टैंड से बसें नहीं निकली हैं। वहीं हाईवे पर ट्रक खड़ा कर चालकों ने जाम लगा दिया। इसकी वजह से पेट्रोल-डीजल, LPG की सप्लाई भी प्रभावित हुई है। इधर इस मामले में राज्य सरकार ने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किया है।

रायपुर के जीई रोड, भाटागांव स्थित पेट्रोल पंप पर विवाद के हालात बन गए। लोगों को अपनी पारी का इंतजार करते हुए आधे घंटे का वक्त लग रहा था। तब जाकर कुछ लोंगों को पेट्रोल मिल पाया। ये हड़ताल केंद्र सरकार के कानून का विरोध है जिसमें हिट एंड रन मामले में ड्राइवर्स को कड़ी सजा और भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

रायपुर के इंटर स्टेट बस टर्मिनल में यात्री बसों के पहिए थम गए।हड़ताल के चलते कोई भी चालक बस नहीं चला रहा है। बस स्टैंड में आने वाले यात्री वापस लौट रहे हैं। ड्राइवर्स 3 जनवरी तक आंदोलन जारी रखने की बात कर रहे हैं।
अभी लोकल और अन्य राज्यों की बसे बंद है। निजी स्कूल के बस ड्राइवरों और मैनेजमेंट का कहना है कि उनके पास केवल एक या दो दिन का पेट्रोल बचा है। जो उनकी गाड़ियों में डला हुआ है। आगे पेट्रोल नहीं मिला तो स्कूल बसों के पहिये थम जाएंगे।
