घुसपैठिए को BSF ने मार गिराया, विदेश मंत्री जयशंकर बोले- पाकिस्तान पर कार्रवाई सोच-समझकर की, जवाब और भी सख्त होगा
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध को मार गिराया। जानकारी के मुताबिक, 7 मई की रात एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भारत-पाकिस्तान सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। वह जब बॉर्डर सिक्योरिटी फेंस के पास पहुंचा, तब बीएसएफ जवानों ने उसे चेतावनी दी, लेकिन न मानने पर फायरिंग में उसकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह उसका शव स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।
उधर, भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक को लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह सोची-समझी और सीमित थी। भारत तनाव नहीं बढ़ाना चाहता, लेकिन अगर भारत पर कोई सैन्य हमला होता है तो उसका जवाब बहुत कड़ा और निर्णायक होगा।
विदेश मंत्री ने यह बातें ईरान के विदेश मंत्री सेय्यद अब्बास से द्विपक्षीय बैठक के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि ईरान एक अहम साझेदार है, इसलिए उसे हालात की पूरी और सही जानकारी देना जरूरी है, ताकि किसी तरह की गलतफहमी न हो।
