छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां दो भाइयों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी और शव को जलाने की कोशिश की। घटना कोटा थाना के बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम जोबापारा सेमरी की है मृतक का नाम मिलाप सिंह भैना (26) था, जो ग्राम जोबापारा सेमरी का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि 1500 रुपए में साइकिल को बेचने से गुस्साए आरोपियों ने युवक की हत्या की है।
पुलिस ने बताया कि मिलाप सिंह भैना 22 फरवरी से लापता था। उसकी मां बालकुंवर भैना लगातार तलाश कर रही थी, लेकिन कहीं नहीं मिल रहा था। इसके बाद 28 फरवरी को बेलगहना चौकी पहुंची। उसने चौकी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की और परिजन सहित अन्य लोगों से पूछताछ की। शुरुआती पूछताछ में युवक की मां बालकुंवर ने पुलिस को बताया कि आखिरी बार मिलाप को गांव का सतबीर यादव घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था, जिसके बाद उसका कुछ पता नहीं चल रहा है।
पुलिस ने सतबीर यादव (30) और उसके भाई देवनाथ यादव (25) को हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पहले दोनों भाइयों ने गोल-मोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह किया। सख्ती से पूछताछ पर दोनों भाइयों ने सच्चाई बताई। आरोपी सतबीर और देवनाथ यादव ने बताया कि मिलाप सिंह भैना 22 फरवरी को सतबीर की साइकिल को 2 घंटे के लिए मांग कर ले गया था, लेकिन साइकिल नहीं लौटाई। साइकिल मांग कर 1500 में बेचा, इसलिए पीट-पीटकर मार डाला।
गुस्साए भाइयों ने रस्सी से बांधकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। अजगर माड़ा जंगल में शव को जला दिया। पुलिस ने आरोपी सतबीर यादव और देवनाथ यादव से वारदात में इस्तेमाल डंडा और साइकिल को जब्त किया है। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है