जीएसटी की टीम ने कवर्धा के बस स्टैंड स्थित न्यू कल्पना रेस्टोरेंट में बिलिंग से जुड़ी शिकायत के आधार पर छापेमार कार्रवाई की। 6 अफसरों की टीम ने रेस्टोरेंट में दबिश देकर कागजात की जांच शुरू की है।
इसके अलावा, रायपुर और जगदलपुर में IT विभाग ने तीन बड़े कारोबारियों के कार्यालयों और फैक्ट्रियों समेत कुल 10 ठिकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सोमानी, रामा स्टील और रामा उद्योग ग्रुप पर रेड पड़ी है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई टैक्स चोरी की शिकायत पर की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, श्याम सोमानी के जगदलपुर स्थित निवास और दफ्तर में रायपुर की टीम ने सुबह दबिश दी। लगभग 10 से 12 अधिकारियों की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। श्याम सोमानी बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष होने के साथ-साथ BMS कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक भी हैं और इमली, महुआ जैसे वनोपज के बड़े व्यापारी माने जाते हैं। उन पर टैक्स चोरी करने का आरोप है।