TORONTO, ON - AUGUST 31: Bollywood actor/producer Salman Khan arrives at the Canadian Premiere of "Dr Cabbie" held at Scotiabank Theatre on August 31, 2014 in Toronto, Canada. (Photo by George Pimentel/WireImage)
नई दिल्ली , 1 नवंबर 2022 : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली थी। जिससे अभिनेता के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिक्योरिटी को और पुख्ता करने का फैसला किया गया है। सलमान को अब Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
दरअसल उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली थी। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे कथित लॉरेंस बिश्नोई का ही हाथ था। कुछ दिन पहले ही सलमान की फैमिली को धमकी भरी चिट्ठी भी मिली थीं।
इसी साल 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद सलमान खान (Salman Khan) और उनके पिता सलीम खान को एक धमकी से भरा लेटर मिला। जिसमें लिखा था कि सलमान का सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल करेंगे।
पुलिस ने बिश्नोई गैंग के कई गैंगस्टर को अरेस्ट किया, जिसने सलमान को मारने की बात कुबूल की। नतीजतन अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई।