PM आवास में रिश्वत, आबकारी में लापरवाही: छत्तीसगढ़ में 3 सस्पेंड, 6 पर नोटिस, 3 पर FIR

छत्तीसगढ़ सरकार ने सुशासन तिहार के बीच लापरवाह और भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की है। आबकारी विभाग के तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं छह अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत मांगने वाले तीन संविदा कर्मचारियों को सेवा से हटाते हुए FIR दर्ज की गई है।
आबकारी विभाग में सख्ती, तीन अफसर सस्पेंड, छह को नोटिस
राज्य स्तरीय उड़नदस्ते की छापेमारी के दौरान बलौदाबाजार, महासमुंद और राजनांदगांव जिलों में अवैध शराब की बरामदगी हुई। इसके बाद:
-
बलौदाबाजार में वृत्त प्रभारी मोतिन बंजारे को निलंबित किया गया।
-
जिला आबकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह और मंडल प्रभारी जलेस सिंह को नोटिस मिला।
-
अप्रैल में 104 पेटी मध्यप्रदेश की विदेशी शराब जब्त की गई थी।
-
-
महासमुंद जिले के बागबाहरा में 3 मई को की गई कार्रवाई में
-
वृत्त प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा को सस्पेंड किया गया।
-
निधिश कोष्ठी (जिला अधिकारी) और उत्तम बुद्ध भारद्वाज (मंडल प्रभारी) को नोटिस भेजा गया।
-
-
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में फार्म हाउस पर हुई कार्रवाई में
-
432 पेटी विदेशी शराब, बोतल, ढक्कन, होलोग्राम जब्त किए गए।
-
वृत्त प्रभारी अनिल कुमार सिंह सस्पेंड, तत्कालीन सहायक आबकारी आयुक्त यदुनंदन राठौर और मंडल प्रभारी संदीप सहारे से जवाब मांगा गया।
-
बेमेतरा: PM आवास में रिश्वत मांगने वाले तीन संविदा कर्मी बर्खास्त, FIR दर्ज
प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी शिकायतों पर सख्त कार्रवाई करते हुए बेमेतरा जिले में:
-
ग्राम पंचायत ऐरमशाही की आवास मित्र नीरा साहू द्वारा किस्त जारी करने के लिए ₹25,000 की रिश्वत मांगने का ऑडियो सामने आया।
-
जांच में नीरा ने अपनी आवाज स्वीकार की।
-
-
ग्राम पंचायत तेंदुआ के रोजगार सहायक नारायण साहू और उनकी पत्नी ईश्वरी साहू (जो ऐरमशाही में रोजगार सहायक थीं) पर भी हितग्राहियों से धमकी देकर पैसे मांगने के आरोप मिले।
-
तीनों दोषियों को तत्काल सेवा से हटाया गया।
-
नांदघाट थाना में BNSS की धाराओं 308(2) और 3(5) के तहत FIR दर्ज की गई है।