रायपुर। महिला चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोरा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तन कैंसर जागरूकता के अंतर्गत छत्तीसगढ़ चेंबर महिला विंग एवं नारायणा एमएमआई अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार, दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को जोशी होम्योपैथिक क्लिनिक अनुपम नगर, रायपुर में समय सुबह 11ः00 से शाम 4ः00 बजे तक निःशुल्क स्तन जांच शिविर का आयोजन किया गया।
श्रीमती मधु अरोरा ने आगे बताया कि उक्त जांच शिविर में निम्नलिखित सेवाएं निरामई मशीन द्वारा निःशुल्क मैमोग्राफी, शुगर जांच, ब्लड प्रेशर एवं स्किन जांच सुविधा उपलब्ध करवाई गई।
उक्त जांच शिविर मंे लगभग 120 से अधिक महिलाओं ने उपस्थिति दर्ज करते हुए इस निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ लिया। श्रीमती विनीता शुक्ला ने स्किन जांच में अपनी सेवाएं देकर सहभागिता दर्ज की।
शिविर में योगदान देने वाले चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को शिविर संपन्न होने के पश्चात् दीपावली उपहार दी गई एवं आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर महिला चेम्बर संरक्षक श्रीमती आभा मिश्रा, अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोरा, महामंत्री पिंकी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रेरणा भट्ट, मीडिया प्रभारी श्रीमती इंदिरा जैन, श्रीमती विनीता शुक्ला, डाॅ. ईला गुप्ता, श्रीमती कांता धीमन, सोमा घोष सहित अन्य सदस्य तथा नागरिकगण उपस्थित रहे।