BREAKING : पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने ट्रेन हाईजैक की, 120 यात्री बंधक

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार को क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया और 120 यात्रियों को बंधक बना लिया। बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया कि उनकी आर्मी ने ट्रेन पर हमला कर उसे अपने कब्जे में लिया और यात्रियों को बंधक बना लिया है।

पाकिस्तानी अखबार “द डॉन” के मुताबिक, बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि जाफर एक्सप्रेस पर पेहरो कुनरी और गदलार के बीच भारी गोलीबारी की खबरें हैं। इस हमले में 6 सैनिकों की मौत हो गई है।

सरकार ने इमरजेंसी लागू की
घटना के बाद पाकिस्तान सरकार ने इमरजेंसी लागू कर दी और अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजने की कोशिश की। जाफर एक्सप्रेस में 9 कोच थे, जिनमें कुल 500 यात्री सवार थे। ट्रेन को हथियारबंद लोगों ने टनल नंबर-8 में रोक लिया था। इलाके की पथरीली स्थिति के कारण अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने में कठिनाई हो रही थी।

BLA ने पटरियां उड़ाई
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बयान जारी कर कहा कि उनके लड़ाकों ने माशकाफ, धादर और बोलान में रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया था, जिसके कारण जाफर एक्सप्रेस रुक गई। इसके बाद, BLA के लड़ाकों ने ट्रेन पर कब्जा कर लिया और यात्रियों को बंधक बना लिया। BLA ने दावा किया कि उन्होंने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को छोड़ दिया, जबकि पाकिस्तानी सेना, पुलिस और आईएसआई के एजेंटों को बंधक बनाया।

पाकिस्तान में आतंकी घटनाएं बढ़ी
यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब पाकिस्तान में आतंकवाद की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। नवंबर 2024 में इसी ट्रेन में ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, और इससे पहले भी कई बार इस ट्रेन को निशाना बनाया जा चुका है। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 2007 में आतंकी संगठन के तौर पर पहचान प्राप्त की और तब से बलूचिस्तान में स्वतंत्रता की मांग कर रहा है।

वैश्विक आतंकवाद सूचकांक में पाकिस्तान का दूसरा स्थान
सिडनी स्थित इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान को 2025 में आतंकवाद से सबसे प्रभावित देशों में दूसरे स्थान पर रखा गया है। खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान इलाके आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *