बॉलीवुड के दबंग को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी, घर के बाहर बधाई गई सुरक्षा…
नई दिल्ली , 20 मार्च 2023 : बॉलीवुड के दबंग और मशहूर एक्टर सलमान को जान से मारने की धमकी मिली है. बता दे कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की ओर से सलमान को धमकी दी गई है. जिसके बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
18 मार्च को सलमान के मैनेजर प्रशांत गुंजलकर को एक धमकी भरा ई-मेल भेजा गया, जिसमें सलमान खान से ‘बात करने’ की डिमांड की गई है. ये मेल रोहित गर्ग के नाम से मिला है. ई-मेल में लिखा था ‘गोल्डी बराड़ को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है. इंटरव्यू देख लिया होगा उसने शायद, नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेना. मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दो. फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो. अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।
ई-मेल मिलने के बाद सलमान खान के मैनेजर ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता और सलमान खान की सुरक्षा को देखते हुए बांद्रा पुलिस ने IPC की धारा 506(2), 120 (B), 34 के तहत गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित बराड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Security tightened outside actor Salman Khan's residence in Mumbai after he received threats by email.
Bandra Police yesterday registered an FIR under sections 506(2),120(b) & 34 of IPC. pic.twitter.com/rpjfPjaTNJ
— ANI (@ANI) March 20, 2023
