BJP नेता की गाड़ी में मिला गला कटा लहूलुहान शव…

बाराबंकी, 19 अप्रैल 2022: यूपी के बाराबंकी जिले से एक सजसनीखेज मामला सामने आया है। बीजेपी का झंडा लगी एक सफारी गाड़ी में 40 वर्षीय व्यक्ति का गला कटा लहूलुहान शव प्लास्टिक में लिपटा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। सफारी गाड़ी खेत के दलदल में फंस गई और ग्रामीनों के पूछताछ की तो गाड़ी छोड़कर अज्ञात युवक फरार हो गया।

मामला जैदपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत पाटमऊ गांव के निकट नहर के पास का है। यहां एक सफारी गाड़ी में अधेड़ का गला कटा लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। जिस गाड़ी में शव मिला है, उसमें भाजपा का झंडा लगा हुआ है। अधेड़ के पास से मिली पासबुक से जगतपाल निवासी बक्शी का तालाब लखनऊ के रूप में शव की शिनाख्त हुई। सफारी गाड़ी में फावड़ा और केरोसीन आयल मिले हैं। इससे शव की पहचान छुपाने के लिए ठिकाने लगाने के लिए लाए जाने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंची हुई है। फॉरेनसिक टीम के साथ एसपी अनुराग वत्स और एएसपी मनोज कुमार पाण्डेय जाँच पड़ताल कऱ रहे हैं।

अनुमान लगाया जा रहा है कि गाड़ी सवार लोग शव को ठिकाने लगाने की फ़िराक में थे। मगर, समय रहते कुछ ऐसा हुआ कि शव को ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहे शख्स के मंसूबे पर पानी फिर गया। ग्रामीणों के सवालों से बचने के लिए वह गाड़ी को वहीं छोड़कर फरार हो गया। हालांकि, शव के पास से मिले कागजात से मृत व्यक्ति की शिनाख्त हो गई है। बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटमाऊ गांव के नजदीक नहर के पास मंगलवार की यह घटना है।

हुआ यूं, कि एक सफारी गाड़ी खेत में दलदल में फंस गया। जिसके बाद वहां ग्रामीण जुटने लगे। ग्रामीणों ने पूछताछ शुरू की। गांव वालों के सवालों से बचने की कोशिश में अज्ञात युवक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद ग्रामीणों को शक हुआ। उन्होंने जब गाड़ी की तलाशी ली तो प्लास्टिक में लिपटा शव बरामद हुआ। मृत व्यक्ति की उम्र 40 वर्ष के करीब बताई जा रही है। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मृत व्यक्ति के पास मिली पासबुक से उसकी जानकारी सामने आई। मृतक का नाम जगतपाल बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed