रायपुर। रायपुर में भाजपा का संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम बता दें कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में BJP को करारी हार मिली थी. बस्तर की सारी 12 विधानसभा सीटों को कांग्रेस ने अपने कब्जे में ले लिया था.
जिसके बाद इस हार की वजह और साल 2023 की तैयारियों की रणनीति बनाने के लिए भाजपा ने बस्तर से ही चिंतन शिविर की शुरुआत की थी. जिसका फायदा चुनाव में मिला और 8 सीटों पर BJP ने वापसी की. इन सीटों ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का रास्ता आसान किया.
इसके साथ ही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,प्रदेश अध्यक्ष किरण देव,जिला अध्यक्ष जयंती पटेल,सांसद सुनील सोनी समेत भाजपा विधायक मौजूद है.