भाजपा कार्यालय हुआ सील , बिना अनुमति मतदान केंद्र के पास ही खोलने पर हुई कार्रवाई…

कांकेर , 16 अक्टूबर 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. इसको लेकर निर्वाचन में जुटे अधिकारी-कर्मचारी जिले में लगे बैनर-पोस्टर को निकालने और वॉल पेंटिंग को मिटाने में जुटे हुए हैं.
इस बीच कांकेर जिला निर्वाचन विभाग ने शख्त रुख अपनाते हुए बिना अनुमति के खोले गए भाजपा के चुनाव कार्यालय को हटा दिया है. बताया जा रहा है कि, जनकपुर वार्ड के मतदान केंद्र से लगभग 70 मीटर की दूरी पर बिना अनुमति के भाजपा कार्यालय खोल दिया गया था. इस पर जिला निर्वाचन उड़नदस्ता की टीम ने कार्रवाई करते हुए भाजपा कार्यालय को हटा दिया है.
उल्लेखनीय है कि, भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा 9 अक्टूबर को कर दी है. इसमें पहला चरण 7 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी, जिसमें छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है.
इसमें पहले चरण में 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग की जाएगी. पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. वहीं चुनाव आयोग के ऐलान के साथ ही पांचों चुनावी राज्यों में आदर्श आचार सहिंता लागू हो गई है.

You may have missed