भाजपा विधायक दल की बैठक स्‍थगित, 12 बजे होने वाली थी बैठक…

रायपुर 4 दिसंबर 2023:- छत्‍तीसगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक स्‍थगित कर दी गई है। यह बैठक सुबह 11 बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होने वाली थी। इस बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी सहित अन्‍य पदाधिकारी शामिल होने वाले थे। माना जा रहा था कि इस बैठक में मुख्‍यमंत्री के नाम को लेकर रायशुमारी होनी थी, लेकिन एन वक्‍त पर बैठक स्‍थगित कर दी गई।

प्रदेश भाजपा की तरफ से बताया गया कि भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी मनसुख मांडविया, नितिन नबीन भाजपा विधायको से 11 बजे मुलाकात करेंगे। करीब 9 बजे यह सूचना जारी की गई, लेकिन कुछ देर बाद ही बैठक के स्‍थगित होने की भी सूचना जारी कर दी गई। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्‍ली प्रर्यवेक्षक भी आने वाले थे। इसी बैठक के दौरान मुख्‍यमंत्री के चेहरे को लेकर भी चर्चा होनी थी।

विधायक दल की बैठक स्‍थगित होने के कारणों के संबंध में पार्टी की तरफ से कोई स्‍पष्‍ट वजह नहीं बताई जा रही है, लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि बैठक संसद के सत्र की वजह से स्‍थगित करनी पड़ी है। बता दें कि आज से संसद का सत्र शुरू हुआ है। सत्र का पहला दिन है इस वजह से पार्टी के सभी केंद्रीय मंत्री और नेता आज व्‍यस्‍त हैं। इसी वजह से प्रदेश के सह प्रभारी व केंद्रीय मंत्री मांडविया व पर्यवेक्षक का दौरा टालना पड़ा।

पार्टी के एक वरिष्‍ठ नेता ने बताया कि प्रदेश में चुनाव जीतने वाले पार्टी के सभी विधायक आज रायपुर पहुंच जाएंगे। वहीं पर्यवेक्षकों के साथ बैठक आज देर शाम या कल सुबह होने की संभावना जताई जा रही है।