बीरगांव नगर निगम द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 300 से अधिक सफाई कर्मियों एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण

बीरगांव। नगर पालिक निगम बीरगांव द्वारा “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ 2025” अभियान के अंतर्गत आज निगम कार्यालय परिसर में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन मोबाइल मेडिकल यूनिट (एम.एम.यू) के माध्यम से किया गया, जिसमें निगम के सभी स्वच्छता दीदी, सफाई कर्मी, अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।
इस स्वास्थ्य शिविर में 300 से अधिक लोगों का ब्लड ग्रुप एवं अन्य जरूरी स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर का उद्देश्य स्वच्छता कार्य से जुड़े कर्मचारियों के स्वास्थ्य संरक्षण एवं उनकी नियमित जांच सुनिश्चित करना था।
इस अवसर पर महापौर श्री नंदलाल देवांगन, नगर निगम आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा, निगम सचिव श्रीमती श्वेता अंबिलकर, एपीएम श्रीमती एकता दीवान शर्मा, जिला समन्वयक (पी.आई.यू) श्री विकास कुमार जांगड़े, सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं समस्त स्वच्छता दीदी उपस्थित रहे।
नगर निगम द्वारा इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन निरंतर रूप से किया जा रहा है जिससे सभी का स्वास्थ्य सुदृढ़ एवं सुरक्षित बना रहे।