बीरगांव नगर निगम द्वारा बीमारियों से बचाव और कचरा पृथक्करण के लिए किया जा रहा है जागरूक

रायपुर। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के स्वच्छता से जुड़े देशव्यापी सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ – 2025 कार्यक्रम अंतर्गत उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव के मार्गदर्शन में बीरगांव नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डों में जागरूकता कार्यक्रम का संचालन कर बीमारी से बचाव हेतु हाथ धोने के सही तरीके से लोगों को अवगत कराया गया। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के नालियों और जलभराव वाले क्षेत्रों की नगर निगम टीम ने सघन जांच की एवं सार्वजनिक स्थलों, गली मोहल्लों से कचरे के त्वरित निपटारे के लिए सघन अभियान चलाया। नगर निगम आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा के निर्देश पर विगत 1 जुलाई से नगर निगम की पूरी टीम सभी वार्ड में इस समय सफाई अभियान का संचालन कर रही है एवं आम नागरिकों को इस अभियान से जोड़ने स्व-सहायता समूह, सफाई मित्रों व नगर निगम के राजस्व अमले की भी मदद ली जा रही है। नगर निगम द्वारा घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाले सूखे व गीले कचरे के पृथक्करण, जल-जनित व मौसमी बीमारियों से बचाव के संबंध में जागरूक किया जा रहा है एवं इसके लिए विषेष कर महिलाओं एवं स्कूली बच्चों को भी प्रेरित किया जा रहा है।