बीरगांव नगर निगम आयुक्त ने ली गणेश पंडाल समितियों की बैठक

रजत जयंती वर्ष 2025

बीरगांव l नगर पालिक निगम बीरगांव द्वारा रजत जयंती वर्ष 2025 पर निगम आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा ने गणेश पंडाल समितियों की बैठक ली । इस बैठक में शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों को सभी पंडाल समितियों के साथ साझा किया गया। नगर निगम ने आम नागरिकों से अपील की है कि गणेशोत्सव को स्वच्छता और शांति के साथ मनाते हुए बीरगांव को स्वच्छ एवं सुंदर शहर बनाने में सहयोग करें।
इस बैठक में गणेश पंडालों के आसपास साफ-सफाई, आवागमन व्यवस्था, विसर्जन, साउंड सिस्टम सहित अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

निगम आयुक्त श्री उर्वशा ने प्रत्येक पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा गीला एवं सूखा कचरा रखने के लिए डस्टबिन की अनिवार्यता पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने स्वच्छता को सर्वोपरि मानते हुए सभी समितियों को अपने घर, मोहल्ले, गली और वार्ड को स्वच्छ, सुंदर एवं साफ बनाए रखने का संकल्प दिलाया।

बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी श्री कमल नारायण जंघेल , स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेश सिंह छत्री , पीआईयू श्री विकास कुमार जांगड़े तथा समस्त गणेश पंडाल समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

You may have missed