अक्षय तृतीया से पहले सोने-चांदी की कीमत को लेकर आया बड़ा अपडेट, चेक करें आज का ताजा भाव…

नई दिल्ली , 17 अप्रैल 2023 : देश में प‍िछले कुछ द‍िन से सोने-चांदी में चल रही उठा-पठक के बीच आज दोनों कीमती धातुओं में म‍िला-जुला रुख देखा गया। सोमवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने और चांदी में तेजी देखी गई। वहीं, सर्राफा बाजार की बात करें तो इन धातुओं में ग‍िरावट देखी गई। जानकारों को उम्‍मीद है क‍ि फ‍िलहाल 60,000 रुपये के पार चल रहा सोना अक्षय तृतीया पर 65,000 के स्‍तर पर पहुंच सकता है।
बता दे कि मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोमवार को सोने और चांदी दोनों के ही रेट में तेजी का रुख देखा गया। सोमवार सुबह सोना 239 रुपये की मजबूती के साथ 60568 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 485 रुपये की तेजी के साथ 76162 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड करते देखी गई। इससे पहले सोना 60329 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 75677 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी।
सर्राफा बाजार के दाम इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से रोजाना जारी क‍िये जाते हैं। हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन सोमवार को 24 कैरेट गोल्‍ड ग‍िरकर 60709 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया। सोमवार को चांदी में भी ग‍िरावट देखी गई और यह 75570 के स्‍तर पर पहुंच गई। सोमवार को 23 कैरेट वाला सोना 60466, 22 कैरेट वाला सोना 55609 और 20 कैरेट वाला गोल्‍ड 45532 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *