गुमला, 09 जून 2022 : बाइक पर लिफ्ट देकर ले जाकर गैंगरेप करने वाले दो लोगों को जिंदा जलाने की खबर सामने आ रही है जहाँ बुधवार को भीड़ ने नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपियों को बाइक समेत जिंदा जला दिया। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मामला सदर थाना क्षेत्र के बसुआ पंचायत के एक गांव का है।
मरने वाले युवक की पहचान सुनील उरांव के रूप में हुई है। वहीं आशीष उरांव का अस्पताल में इलाज जारी है। इलाके के SDOP ने बताया कि मामले की अभी जांच चल रही है।